बिहार के पटना में दो दलित लड़कियों के साथ रेप, अपहरण कर रेप किया, एक लड़की की मौत

Rape Case: पटना के फुलवारीशरीफ दलित परिवार की दो लड़कियों का अपहरण.

Crime Tak

Crime Tak

09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 4:55 PM)

follow google news

Rape Case: पटना के फुलवारीशरीफ दलित परिवार की दो लड़कियों का अपहरण. अपहरण के बाद अपराधियों ने दोनों लड़कियों के साथ रेप किया. रेप के दौरान एक लड़की की मौत हो गई और दूसरी लड़की बुरी तरह घायल हो गई. कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया.

मामला पटना के फुलवारीशरीफ का है, जहां अपराधियों ने दो दलित लड़कियों का अपहरण कर उनके साथ रेप किया है. खून से लथपथ एक लड़की की मौत हो गई है जबकि दूसरी लड़की खून से लथपथ डरी हुई है और उसे इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है. बच्ची का खून से लथपथ शव मिला. बताया जाता है कि दोनों लड़कियों का अपहरण कल सुबह हिंदुनी गांव से उस समय किया गया जब वे लकड़ी के घर लौट रही थीं और उसी समय अपराधियों ने उन्हें बधार में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया.

सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गये तो देखा कि एक बच्ची मृत पड़ी है जबकि दूसरी बच्ची डरी हुई और खून से लथपथ है. घटना वाले दिन परिजनों ने बच्चियों के गायब होने की सूचना थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने परिजनों को बच्चों की तलाश करने को कहा और आज एक का शव घायल अवस्था में मिला.

घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की गहन जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. फिलहाल घायल लड़की एम्स में भर्ती है और डरी हुई है.

घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि फुलवारीशरीफ के एक गांव से दो लड़कियां लापता हैं जो कल लकड़ी लाने गयी थीं और आज सुबह एक लड़की का शव खेत में मिला और दूसरी लड़की की. खेत में घायल अवस्था में मिला. . इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को इलाज के लिए पटना एम्स भेजा. एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp