टीचर ने अच्छे मार्क्स के लिए लड़कियों से की ये गंदी डिमांड

टीचर ने अच्छे मार्क्स के लिए लड़कियों से की ये गंदी डिमांड

CrimeTak

01 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

Crime News In Hindi: महाराष्ट्र के नागपुर में एक कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर पर यौन शोषण के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने कंप्यूटर साइंस विभाग के एचओडी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वो परीक्षा में अच्छे नंबरों के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग करते थे.

सिंधु कॉलेज की छात्राओं ने विभाग के एचओडी राकेश गेडाम के खिलाफ पाचपावली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में लड़कियों का आरोप है कि प्रोफेसर अपनी क्लास में छात्राओं को अच्छे नंबर से पास करने का लालच देकर संबंध बनाने की मांग करते थे, या फिर फेल कर देने की धमकी देता था.

छात्राओं से शिकायत मिलने के बाद पाचपावली थाने में प्रोफेसर राकेश गेडाम के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही प्रोफेसर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के सामने आते ही कॉलेज प्रशासन ने भी एचओडी राकेश गेडाम को निलंबित कर दिया है.

सिंधु कॉलेज की कई लड़कियों ने प्रोफेसर के खिलाफ पचपावली थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें ये भी आरोप लगाया है कि वो कई बार जानबूझकर उनके शरीर को छूते थे.

शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा मामला सामने लाए जाने के बाद अन्य छात्राओं ने भी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले को लेकर पाचपावली पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर संजय मेंढे ने बताया की अब तक तीन पीड़ित छात्राओं के बयान हमने दर्ज किये है. अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने अपील की है कि वो भी सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं.

प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज होते ही वह फरार हो गये हैं और पाचपावली पुलिस की टीम उनकी तलाश मे जुटी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp