फर्जी IT अफसर ने मारा छापा, अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' की तरह बिहार में ठगी

PRIVESH PANDEY

31 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

फर्जी IT अफसर ने मारा छापा, अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' की तरह बिहार में ठगी

CrimeTak
follow google news

Bihar Car बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'Special 26' सिनेमाप्रेमियों को जरूर याद होगी. इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे CBI की नकली टीम बनाकर कई व्यापारियों के घर पर रेड डाली गई और उनके घर से कैश और गहने लेकर वो लोग फरार हो गई.

यह भी पढ़ें...

बीहार (Bihar) के लखीसराय जिले में एक बालू व्यापारी के साथ असल जिंदगी में भी ऐसा वाकया सामने आया है. फर्क इतना है कि फिल्म में तो नकली CBI टीम थी और असल जिंदगी में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी के लोग आ धमके और 25 लाख कैश व 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए.

Fake Income Tax Officer Raid : बालू कारोबारी संजय सिंह के घर के मुख्य गेट के पास एक स्कार्पियो आकर रुकी. घर के CCTV फुटेज में जो तस्वीर कैद हुई उसके अनुसार पांच पुरुष और दो महिला घर के अंदर प्रवेश किए. पुरुष कोर्ट पैंट पहने हुए था और घर वाले का चकमा देने के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ लिए हुए था. वहीं अपराधियों की टीम में रहे दो महिलाओं में एक साड़ी पहने हुए थी, जबकि दूसरी महिला जींस और कुर्ती के ऊपर जैकेट पहने हुई थी. सभी अपराधियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.

घर में पैसे एवं जेवरात लेने के दौरान किसी ने बालू व्यवसायी संजय को कॉल कर दिया तो वह आनन-फानन घर पहुंचा. अपराधियों के द्वारा खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए संजय एवं उसके चालक को स्कार्पियों पर बैठा लिया. रुपए एवं जेवरात लेने के बाद अपराधियों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद करके वाहन से फरार हो गया.

रास्ते में अपराधियों ने कहा कि वे आयकर कार्यालय जा रहे हैं, वहां आ जाओ. संजय जब इनकम टैक्स ऑफिस जाने के लिए घर से निकलने लगा तो गेट पर बाहर से ताला लगा था। इसके बाद संजय ने फोन कर घर का गेट खुलवाया और जब वह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे तो सूचना मिली कि यहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp