हाथी को देखकर इस लड़की ने खोया आपा, रोड पर जो दिखा उसे सीधा ठोक दिया, देखें Video

हाथी को देखकर इस लड़की ने खोया आपा, रोड पर जो दिखा उसे सीधा ठोक दिया, देखें Video

CrimeTak

05 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Elephant Viral Video: हाथी का गुस्सा तो सभी जानते हैं. लोग जानते हैं कि जंगल का असली शेर गुस्से में हाथी होता है. लेकिन एक व्यक्ति है जो हाथी को नियंत्रित कर सकता है, यानी उसके महावत. महावत जानता है कि इस खतरनाक जानवर को किस तरह के प्यार की जरूरत है और वह इसे अपने प्यार, स्नेह और देखभाल से कैसे नियंत्रित कर सकते है.

एक वीडियो सामने आया है. ऐसा होता है कि एक हाथी ट्रक से नीचे उतर रहा है. तभी एक महिला स्कूटी लेकर आती है और सीधे लाकर हाथी में ही ठोक देती है.

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो केरल के एर्नाकुलम का बताया जा रहा है. हाथी बड़े आराम से ट्रक से उतरता नजर आ रहा है. लोग उनकी स्कूटी-बाइक पर उनके आसपास आ रहे हैं. रोड़ काफी व्यस्त नजर आ रही है. लेकिन हर कोई हाथी से दूरी बनाकर चलता है. उसका महावत भी उसके पास खड़ा है. लेकिन इसी बीच एक महिला स्कूटी लेकर आती है और सीधी लाकर हाथी के पास खड़े महावत को ठोक देती है.

हाथी सड़क पर खड़ा होता है. एक शख्स उसके ऊपर बैठा दिखता है. जैसे ही वो हाथी को लेकर जाने लगते हैं, वहीं पीछे से एक महिला तेज स्पीड स्कूटी लेकर आती है और सीधे हाथी के पिछले पैर के पास खड़े शख्स के बीच स्कूटी जा ठोकती है.

वो हाथी के पैर के पास ही स्कूटी से गिर जाती है. ऐसे में हाथी भाग पड़ता है. उसे गुस्सा आ जाता है. लेकिन तभी महावत हाथी को काबू कर लेता है. अगर वो ऐसा नहीं करता तो भीड़ में हाथी बेकाबू होकर लोगों को हानि भी पहुंचा सकता था.

    follow google newsfollow whatsapp