दूल्हा वरमाला डालने ही वाला था तभी प्रेमी ने दुल्हन की मांग भर दी, फिर...

बिहार के हजारीबाग से सामने आया है जहां एक प्रेमी ने बिना किसी डर के दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी.

दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी.

दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी.

08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 8:18 PM)

follow google news

Viral News: आज कल शादियों की बड़ी अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के हजारीबाग से सामने आया है जहां एक प्रेमी ने बिना किसी डर के दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी. 

दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी.

दूल्हा सागर की शादी एक लड़की से तय हुई थी. बताया जा रहा है कि दूल्हा सागर पूरी तैयारी के साथ बैंड बाजे ले के शादी करने पहुंचा. बारातियों का स्वागत अच्छे से किया गया.  सारे रीति रिवाज सही तरीके से चल रहे थे. जब वरमाला चल रही थी उस समय अचानक से दुल्हन का प्रेमी सनी अचानक से स्टेज पर पहुंचा और दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी. ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. कोई भी नहीं समझ पा रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है.
 

दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग भर दी.

दूल्हे पक्ष के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और फिर दोनों पक्षों में मारपीट चालू हो गई. खूब जद्दोजहद करने के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया. परिणाम दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गया. आखिर में प्रेमी सनी और उस लड़की की शादी करा दी गई.

ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp