Video: सगी मां का अपने 11 साल के बच्चे को थर्ड डिग्री टॉर्चर, पिता ने CCTV देखा तो होश उड़ गये!

• 06:48 PM • 27 May 2024

follow google news

FARIDABAD: सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ मां के इस सलूक का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये डॉक्टर मां अपने 11 साल के बेटे के साथ इस तरह की बेरहमी कर सकती है देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा। खुद बच्चे के पिता ने CCTV में कैद हुए ये वीडियो देखे तो उनके होश उड़ गये।

FARIDABAD: फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आपको जरूर ये लगेगा कि ये औरत मां तो नहीं हो सकती. एक मां अपने बेटे के साथ इतना बेरहम कैसे कर सकती है. इस वीडियो को देखकर अच्छे अच्छों की रूह कांप जाए. ये बच्चा महज 11 साल का है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि महिला कभी बच्चे की छाती पर बैठकर उसे पीटती है तो कभी उसे जमीन पर पटक देती है, तो कभी लात मार कर उसे गिराते हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं वो बच्चे को भद्दी गालियां देते हुए भी सुनाई देती है.इस CCTV फुटेज में महिला अपने बेटे को घर के बेडरूम में बुरी तरह पीटती हुए अलग-अलग मौकों पर कैद हुई है. इस विडियो को महिला के इंजीनियर पति ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी बीवी पर आरोप लगाया है कि जब भी वो अपनी बीवी को बच्चे के साथ ज्यादती करने से रोकता था तो वो उसे खुदकुशी की धमकी देती थी. 

CCTV से बच्चे पर रखती थी पल-पल की नजर

इस CCTV विडियो में नजर आ रहे 11 साल के लड़के के पिता पेशे से इंजीनियर हैं. इनकी शादी 17 साल पहले दिल्ली की रहने वाली इस लेडी डॉक्टर से हुई थी. शुरु में सब कुछ ठीक चला लेकिन जैसे-जैसे बेटा बड़ा होता गया उनकी पत्नी का बरताव बच्चे की तरफ बदलने लगा. उसने बात-बात पर बच्चे को डांटना और मारना शुरू कर दिया. बच्चे पर नजर रखने के लिए डॉक्टर मां ने घर के ड्रॉइंग रूम, डाईनिंग एरिया और बेडरूम के साथ ही पूरे घर में हर जगह CCTV कैमरे लगवा दिए.

टॉपर है बेटा फिर भी मां करती है पिटाई

बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ता है और अपनी क्लास में हमेशा टॉप करता है। साथ ही वो बहुत अच्छा आर्टिस्ट भी है. लेकिन पिता के मुताबिक उसकी मां को उसका खेलना, पेंटिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं. वो बस उसे कैद कर दिन रात सिर्फ पढ़ने के लिए कहती है. ऐसे में जब भी बच्चा पढ़ाई के अलावा कोई और काम करता मिलता तो वो उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर देती थी. बेटे को पिटता देखकर जब पिता उसे बचाने जाते तो उनकी पत्नी आत्महत्या की धमकी देकर उन्हें रोक देती. बच्चे के पिता ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी ने बच्चे को हर जगह पीटा है. चाहे वो अपना घर हो या फिर रिश्तेदारों का, कार के अंदर या पब्लिक प्लेस में, यहां तक कि जब परिवार घूमने के लिये सिंगापुर गया तो वहां भी इस जालिम मां ने अपने बेटे को बुरी तरह पीटा.

वायरल विडियो में नजर आई जालिम मां

इस CCTV फुटेज में महिला बच्चे के कमरे में आती है और अपना पर्स बेड पर फेंक कर पहले तो कुर्सी पर बैठे बच्चे का कान एंठती है और फिर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर देती है. बच्चा खुद को बचाने की लाख कोशिश करता है मगर मां उसकी छाती पर चढ़कर बैठ जाती है और पीटना जारी रखती है. इस विडियो में और भी क्लिप हैं जिसमें वो बच्चे को कभी जमीन पर गिराकर तो कभी थप्पड़ और घूंसे मारती दिखाई देती है. 

CWC में मां के खिलाफ दर्ज हुआ केस

बच्चे के पिता ने इस मामले में फरीदाबाद की CHILD WELFARE COMMITEE में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद CWC के आदेश पर बच्चे की मां के खिलाफ सूरजकुंड थाने में केस दर्ज हुआ है. हालांकि CWC ने जब बच्चे से इस मामले में पूछताछ की तो बच्चे ने मां के बजाए उल्टा अपने पिता पर शराब पीकर घर में मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल मामले में जांच अभी चल रही है कि कहीं बच्चे से ये बयान कोई दबाव डालकर तो नहीं दिलवाया गया है. फिलहाल महिला केस दर्ज होने के बाद बच्चे को लेकर अपने मायके दिल्ली चली गई है. पुलिस को दिए बयान में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो उसके नशा करने की आदत से परेशान है. खुद पर लगे आरोपों पर मां ने कहा कि अगर वो अपने बेटे को पीटती है तो उसे प्यार भी करती है. 

    follow google newsfollow whatsapp