मुरादाबाद से जगत गौतम की रिपोर्ट
Video: पीतल नगरी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कातिलों से पुलिस की मुठभेड़, सोहराब को लगी पुलिस की गोली
ADVERTISEMENT
02 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 2 2023 5:44 PM)
UP Crime News: मुरादाबाद में स्थित एकता विहार कॉलोनी में पीतल कारोबारी सऊद की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपी को आज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दरअसल सोमवार की रात कटघर थाना क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी एकता बिहार में सऊद नामक युवक की अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक के परिजनों ने शोहराब और सलमान के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश पर ₹10000 का इनाम घोषित किया था।
ADVERTISEMENT
कातिलों को पुलिस ने घेरा
वहीं गुरुवार सुबह कटघर थाना इलाके में रामपुर दोराहे से जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बाइक पर जा रहे दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया ,इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में शोहराब नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश सलमान को पुलिस ने भाग कर पकड़ लिया था.
पुरानी रंजिश के चलते की हत्या
मृतक सऊद एकता कॉलोनी में रहता था जहां कॉलोनी में ही रहने वाले मेहताब का बेटा अदनान कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने आता है. 15 दिन पहले अदनान को पड़ोस में रहने वाले सोहराब और फराज के बच्चों ने पीट दिया था जहां सऊद ने इस बात पर नाराजगी जताई थी जहां से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था जिसके बाद रंजिश रखते हुए सोमवार को मौका देख 6 गोली मारकर सऊद की सोहराब और सलमान द्वारा हत्या कर दी गई थी.
व्यापारी को मारी थी 6 गोलियां
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि बदमाश शोहराबस पर ₹10000 का इनाम है और इस बदमाश ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते सऊद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था, पुलिस ने आरोपी शोहराब और सलमान की निशानदेही पर पिस्टल और बाइक बरामद की है, फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया है.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT
