World Cup 2023 Final: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान विराट कोहली के फैंस मैदान में घुस गए. यह फैंस फ़िलिस्तीन समर्थक के रूप में दिखा.
World Cup 2023: बीच ग्राउंड घुसने वाले फिलिस्तीन फैन का पूरा सच, विराट कोहली के गले लिपटा और...
World Cup 2023 Final: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान विराट कोहली के फैंस मैदान में घुस गए.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
19 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 19 2023 3:40 PM)
उस फैन की वजह से फाइनल में रुकावट आई और अब खेल दोबारा शुरू हो गया है, इस समय विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर की तलाश में हैं.
ADVERTISEMENT
सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण पुलिस ने उस प्रशंसक को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले, रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खचाखच भरे स्टेडियम में भारी शोर के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
वर्डकप मैच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मुकाबले की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा RAF और NDRF की टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटलों और स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया गया है. बम डिसपोजल स्कॉड की दस टीमों को भी एक्टिव रहने को कहा गया है.
सुरक्षा में 6000 पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस अफसरों ने अनडीआरएफ की टीमों के साथ साथ चेतक कमांडो की टीम भी तैनात की है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है.
ADVERTISEMENT
