Mumbai: अब ये कहना भी गलत नहीं होगा कि मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस(Mumbai Drug case) अब एक ड्रामा बना चुका है जिसके रोज नए एपिसोड सामने आ रहे हैं. शुक्रवार 29 अक्टूबर को इस बहुचर्चित ड्रामे का नया एपिसोड सामने आया.
कौन हैं काशिफ खान, जिस पर नवाब मलिक ने लगाया पोर्न रैकेट चलाने का आरोप
Who is Kashif Khan, whom Nawab Malik accused of running a porn racket
ADVERTISEMENT

30 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक(Nawab Malik) इस स्कैंडल में एक और किरदार लेकर आए हैं. आपको याद होगा बुधवार 27 अक्टूबर को नवाब मलिक ने ट्वीट कर एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े(sameer wankhede) को लेकर नया सस्पेंस क्रिएट कर दिया था. इसमें उन्होंने किसी ‘दाढ़ीवाले’ का जिक्र किया था और कहा था कि ये शख्स एक इंटरनेशनल माफिया है. शुक्रवार 29 अक्टूबर को नवाब मलिक ने इस सस्पेंस पर से पर्दा उठाया. बताया कि इस शख्स का नाम काशिफ खान है.
ADVERTISEMENT
नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दाढ़ी वाले का नाम काशिफ खान है, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है. वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची, इस्तेमाल की जाती है. वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है. क्रूज पर उस दिन एक पार्टी काशिफ खान ने भी दी थी. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इनवाइट किया था.
आखिर कौन है काशिफ खान?
काशिफ खान (Kashiff Khan) का जन्म 6 जून 1983 को हैदराबाद में हुआ था. kashiffkhan.in के मुताबिक, उसकी परवरिश बांद्रा ईस्ट में हुई है. स्कूल से ड्राप आउट होने और साउथ बॉम्बे में सिम कार्ड और न्यूजपेपर बेचने जैसे काम करने के बाद काशिफ खान ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया था. काशिफ के लिंक्डइन के मुताबिक, काशिफ मैनेजमेंट संभालते हैं और फैशन टीवी यानी FTV India के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, FTV Europe 2019 में काशिफ खान जूरी मेंबर थे. काशिफ खान के बारे में बोला गया कि वो 'एक फैशन आइकॉन हैं जिसे नॉवेलिटी की तरह ड्रेस अप करना पसंद है.' काशिफ खान एक लेखक और स्टार्ट-अप स्पेशलिस्ट भी है. काशिफ को बिजनेस को लाइसेंस देने के लिए भी जाना जाता है. उसने कई ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके बढ़िया ब्रांड लाइसेंस सिनर्जी स्थापित की है.
काशिफ खान की सफाई“मैं उस पार्टी का ऑर्गनाइजर नहीं था. उस पार्टी को ऑर्गनाइज करने वाली दिल्ली की कोई कंपनी थी. फ़ैशन टीवी इंडिया उस पार्टी का ऑर्गनाइजर नहीं था. में वहां एक “प्रायोजक” के तौर पर शामिल था. मैं खुद टिकट लेकर वहां गया था. अपने क्रेडिट कार्ड से मैंने खाने और कमरे का बिल पे किया था.”
काशिफ ने आगे कहा“माननीय मंत्री नवाब मलिक को भ्रमित किया जा रहा है. जो भी उन्हें ये सब जानकारियां दे रहा है वो सब ग़लत हैं. मैं उनसे गुज़ारिश करता हूं कि वो सही तथ्यों को देखें. मेरा आज तक किसी भी तरह से पॉर्न या ड्रग्स से कोई संबंध नहीं रहा है.”
आर्यन खान को पार्टी में नहीं देखा“मैंने उन्हें (आर्यन खान) नहीं देखा. न ही ड्रग्स के बारे में मुझे कोई जानकारी है. मैं वहां सिर्फ़ एक प्रायोजक के तौर पर गया था.”
'समीर वानखेड़े के करीबी नहीं'“मैं समीर वानखेड़े से कभी नहीं मिला. न ही उनसे किसी भी तरह की कोई बात हुई है.”
नवाब मलिक ने सवाल किया कि NCB को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आखिर क्यों समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने काशिफ खान को क्रूज से जाने दिया. नवाब मलिक ने कहा है कि काशिफ खान ड्रग पार्टी आयोजित करने, पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी है.
ADVERTISEMENT
