विवेक ओबेरॉय के साथ हुआ धोखा, एक्टर ने पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ की शिकायत, जानें क्या है मामला

vivek oberoi: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है.

Credit Facebook

Credit Facebook

22 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 22 2023 8:05 AM)

follow google news

vivek oberoi: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. इन तीनों पर फिल्म प्रोडक्शन कंपनी और इवेंट के नाम पर 1.55 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है. विवेक का कहना है कि इन तीनों लोगों ने फिल्म प्रोडक्शन फर्म शुरू करने और इवेंट में पैसा लगाने की बात कहकर उनसे करीब 1.55 करोड़ रुपये लिए थे. साथ ही कहा कि वह बदले में उन्हें दोगुना मुनाफा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तीनों ने उस पैसे का इस्तेमाल अपने निजी काम में किया और धोखाधड़ी की. पुलिस ने ये सारी जानकारी पीटीआई को दी.

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को विवेक के सीए ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत अंधेरी ईस्ट के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायत में लिखा है कि तीन लोगों (फिल्म निर्माता समेत) ने अभिनेता से हाथ मिलाया और डील फाइनल की. एक्टर से कहा कि वह इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के जरिए उन्हें मोटा मुनाफा देगा. एक्टर ने तीनों को करीब 1.55 करोड़ रुपये दिए. लेकिन इन तीनों ने इस पैसे का इस्तेमाल अपने निजी काम में किया. कहा जा रहा है कि इस फर्म की पार्टनर एक्टर की पत्नी भी थीं.

भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 409, 419 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है. जैसे ही कुछ सबूत हाथ लगेंगे इस पर आगे की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि विवेक अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं. हालांकि, वह स्क्रीन से गायब हैं.

विवेक जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज एक्टर का कमबैक है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए विवेक खुद भी काफी उत्साहित हैं. विवेक सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. फिलहाल ओबेरॉय परिवार के लिए ये मुश्किल वक्त है. विवेक चाहते हैं कि यह केस जल्द से जल्द सुलझ जाए और उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाएं.

    follow google newsfollow whatsapp