IG ऑफिस के पास दिनदहाड़े हुई लूटपाट की वारदात, पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली जिले में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास बृहस्पतिवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी के कर्मचारी से साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिये।

Crime Tak

Crime Tak

11 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 11 2023 11:30 AM)

follow google news

UP News: बरेली जिले में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास बृहस्पतिवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी के कर्मचारी से साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिये। इस मामले में संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

IG ऑफिस के पास लूटपाट की वारदात

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी कपिल अग्रवाल के रोकड़िये (कैशियर) शरद सक्सेना से साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिये।

अपर पुलिस महानिदेशक पी.सी. मीणा ने कड़ी सुरक्षा वाले स्थान पर हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद देर रात चौकी चौराहा पुलिस चौकी के प्रभारी हरकिशोर मौर्य, आरक्षी विजेन्द्र सिंह और योगेश कुमार को निलंबित कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि कोतवाली के निरीक्षक दिनेश कुमार समेत क्षेत्र में तैनात सिपाही व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेज कर कहा है कि सुरक्षित इलाके में लूट जैसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश थे कि किसी भी स्थिति में लूट और छेड़खानी जैसी घटनाएं न हों, इसके बावजूद दिनदहाड़े लूट होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सामने बदमाशों द्वारा लूटी गई रकम को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp