मंतशा काज़मी बनाती थी MMS और मोहम्मद आमिर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल!

मंतशा काज़मी बनाती थी MMS और मोहम्मद आमिर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल!

मोहम्मद आमिर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल!

मोहम्मद आमिर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल!

12 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 12 2023 2:10 PM)

follow google news

गाजीपुर से विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट

Ghazipur News: गाजीपुर में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के जरिए छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिस पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने एएसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक छात्र और एक छात्रा की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की है. गाजीपुर सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने मोबाइल फोन से कुछ साथी छात्रों की आपत्तिजनक तस्वीरें खींची और उन्हें उसी कॉलेज की बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा को भेज दिया. आरोप है कि छात्र ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर छात्राओं को ब्लैकमेल करने की कोशिश की, जिसके बाद छात्राओं ने घटना की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की.

मंतशा काज़मी बनाती थी MMS और मोहम्मद आमिर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल!

डॉ. बी.एन. प्रिंसिपल साहनी ने बताया कि शिकायत की जांच करने पर आरोपी छात्र और छात्राओं को छह महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है. निलंबन से संबंधित एक सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी प्रमुखता से लगा दी गई है.

आमिर अपने दोस्त बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा काजमी के साथ मिलकर प्राइवेट हॉस्टल में रहने वाली बीएचएमएस छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल आरोपी छात्र और छात्रा को 6 महीने के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है. प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.के. साहनी ने भी मामले की पुष्टि की और बताया कि जांच में ब्लैकमेलिंग की बात सही पाई गई है और आरोपियों के मोबाइल से सभी वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए गए हैं.

वहीं इस मामले में एसपी ग़ाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि इसकी जांच एसपी सिटी को दे दी गई है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है, हालांकि एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया है फिलहाल आरोपी छात्र और फिलहाल छात्र के मोबाइल में ऐसी कोई फोटो वीडियो नजर नहीं आई है, उन्होंने बताया कि मोबाइल शायद फॉर्मेट हो गए हैं, एसपी सिटी भी इन सभी की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और पूरे मामले की जानकारी दे रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp