पैसों के लालच में नेशनल बॉक्सर बन गया लुटेरा, 30 लाख रुपये की लूट, पुलिस ट्रैप में ऐसे फंसा

30 लाख रुपये की लूट में शामिल 06 लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है

Crime Tak

Crime Tak

20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 5:45 PM)

follow google news

UP News: यूपी की बुलन्दशहर पुलिस ने निजी कंपनी के कर्मचारियों से 30 लाख रुपये की लूट में शामिल 06 लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. ये सभी लुटेरे हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं. वहीं पैसों का चक्कर में नेशनल बॉक्सिंग का खिलाड़ी लुटेरा बन गया. पकड़े गए लुटेरों में से जिस कार में लोगों से लूटपाट की गई थी, उसके ड्राइवर ने ही आरोपियों की लोकेशन बताई थी, उसी ड्राइवर की प्रेमिका और पति इस गैैंग को चला रहे थे, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

30 लाख रुपये की लूट को दिया था अंजाम

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को दिल्ली से अरनिया पावर प्लांट में कैश लेकर आ रहे एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से कार सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी. जैसे ही कर्मचारियों की कार पहासू थाना क्षेत्र में पहुंची, कार सवार लुटेरों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और लूटपाट की और भाग गए. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो जिस गाड़ी में यात्रियों से लूट हुई थी, उसी गाड़ी का ड्राइवर संदिग्ध नजर आया. 

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसके फोन कॉल डिटेल की जांच की तो पुलिस जांच में एक के बाद एक राज खुलते गए. इसमें सामने आया कि ड्राइवर एक महिला से बात कर रहा था और वही महिला गिरोह के सभी सदस्यों को नियंत्रित कर उन्हें घटना के बारे में कई तरह की जानकारी दे रही थी. पुलिस ने जब ड्राइवर का पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि महिला का प्रेमी ड्राइवर है और इस घटना में महिला का पति भी शामिल है. उसने 6 लोगों को काम पर रखा और बताया कि कार में सवार लोग भी हरियाणा के रहने वाले हैं और उनका कंपनी में आना-जाना है और वे बुलंदशहर के रहने वाले हैं. वे कंपनी में कारोबार कर रहे थे और भारी नकदी ले जाने वाले थे. ड्राइवर ने सुनसान इलाके में गाड़ी रोकी तो जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और करीब 30 लाख रुपये चुराकर भाग गए.

गिरफ्तार लुटेरों में आशु और कुणाल बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेल चुके हैं.

पैसों की लालच ने नेशनल बॉक्सर को बना दिया लुटेरा

गिरफ्तार लुटेरों में आशु और कुणाल बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेल चुके हैं. बताया गया है कि कंपनी कर्मचारियों की कार का ड्राइवर प्रदीप लुटेरों के संपर्क में था. प्रदीप दिल्ली पुलिस का कॉन्ट्रैक्ट पर ड्राइवर भी रह चुका है. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 28 लाख 12 हजार रुपये, तीन तमंचे, 6 कारतूस और अर्टिगा कार बरामद की है. एसएसपी श्लोक कुमार ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

एसएसपी ने बताया कि कंपनी कर्मचारियों की कार का ड्राइवर प्रदीप लुटेरों के संपर्क में था. जिससे हमें सुराग मिल गया. पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में आशू राष्ट्रीय और कुणाल राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेल चुके हैं. वहीं, प्रदीप दिल्ली पुलिस का संविदा ड्राइवर भी रह चुका है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 28.12 लाख रुपये, 3 पिस्तौल, 6 कारतूस और एक अर्टिगा कार बरामद की है। उधर, एसएसपी श्लोक कुमार ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

    follow google newsfollow whatsapp