पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था पति, चाकू से गोदकर हत्या, रातभर लाश के पास बैठा रहा पति

UP News: आगरा जिले से एक पति-पत्नी के बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

Crime Tak

Crime Tak

15 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 15 2024 8:20 PM)

follow google news

UP News: आगरा जिले से एक पति-पत्नी के बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आगरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद वह रात भर उसके शव के साथ सोता रहा. सुबह होने के बाद वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था और उसने उसकी हत्या कर दी है.

इस मामले में जब पुलिस पति को गिरफ्तार कर उसके घर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. अंदर उसकी पत्नी का शव पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा पति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पति एक फोटो-स्टेट की दुकान चलाता था और पत्नी एक नर्स थी.

बताया जा रहा है कि गोविंद नाम का शख्स अपनी पत्नी मंजू और तीन बच्चों के साथ सरस्वती विहार में रहता था. गोविंद एक फोटो की दुकान चलाता था जबकि उसकी पत्नी एक अस्पताल में नर्स थी। गोविंद हमेशा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था.

गोविंद का कहना है कि उसकी पत्नी से अक्सर पुरुष मिलने आते थे. इस बात को लेकर उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी. उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात दोनों के बीच विवाद हुआ था.

विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी मंजू की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में डीसीपी सूरज राय ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp