पत्नी की बनाई सब्जी पति को लगी खराब, केरोसिन डालकर जिंदा जलाया, दम तोड़ते वक्त सुनाई आपबीती

Up Crime News: पति ने अपनी पत्नी को इसलिए जिंदा आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसे उसके हाथ की बनी सब्जी पसंद नहीं आई

दम तोड़ते वक्त सुनाई आपबीती

दम तोड़ते वक्त सुनाई आपबीती

14 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 14 2023 5:20 PM)

follow google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए जिंदा आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसे उसके हाथ की बनी सब्जी पसंद नहीं आई. जान जाने से पहले, मृत महिला ने मजिस्ट्रेट को एक बयान दिया, जिसमें उसने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया. इस घटना के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खोटला मोहल्ले की रहने वाली मृतिका का नाम जोगमाया था. 30 साल की जोगमाया को अक्सर अपने पति मुकेश से शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ता था. उनके मुताबिक, वह अच्छा खाना नहीं बनाती थीं और सब्जियां भी ठीक से नहीं बनाती थीं. मृतक के परिवार के अनुसार, जोगमाया को उसके पति द्वारा गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. रविवार को उसका पति शराब के नशे में घर आया और अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और खून बहने लगा.

वह अपने पति से उसे न पीटने की गुहार लगाती रही। पड़ोसियों ने भी इसकी पुष्टि की है. उसका कहना है कि उसका पति उसे तरह-तरह से मारता-पीटता था. कई बार मृतक ने अपने परिजनों को भी फोन किया. उन्होंने कई बार आकर मुकेश को समझाया भी, लेकिन वह नहीं सुधरा. रविवार को उसने पत्नी से कहा कि तुमने सब्जी ठीक से नहीं बनायी है. इसके बाद उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया.

मरने से पहले दिए गए बयान में महिला ने बताया कि सब्जी ठीक से नहीं बनी होने पर पति ने पहले उसे जमकर पीटा और बाद में केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. अपर पुलिस अधीक्षक गोविंद पाल ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp