Crime News in Hindi: पुलिस ने 25000 की इनामी बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार करने में 11 महीने बाद सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ बलात्कार और उसका गर्भपात करवाने के आरोपी लाल बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब चार राज्यों में 11000 किलोमीटर से अधिक की छानबीन करने के बाद आखिरकार गुजरात के जूनागढ़ में एक छोटे से गांव के मंदिर में से पुलिस ने उसे पकड़ा. यह अपना हुलिया और नाम बदलकर यहां रह रहा था.
Rape: 25 हजार का इनामी तांत्रिक लाल बाबा अरेस्ट, नशे की गोलियां देकर किया था बलात्कार
Rape: 25 हजार का इनामी तांत्रिक लाल बाबा अरेस्ट, नशे की गोलियां देकर किया था बलात्कार
ADVERTISEMENT

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
आरोपी लाल बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर के पूछताछ शुरू- पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा है कि इस मामले में जो भी इस अपराधी को भगाने व छुपाने में सहयोगी रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी होगी. बता दें कि महिला थाना बाड़मेर में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. हालांकि, इसके बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में अलग अलग समय पर टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए.
ADVERTISEMENT
दरअसल, आरोपी इतना शातिर था की हर बार अपना हुलिया और नाम बदलकर जगह बदल लेता था. इसलिए पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नहीं आ रहा था. ऐसे में बलात्कारी बाबा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चैलेंज बन गया था. पुलिस ने आरोपी का सुराग देने पर इनाम घोषित किया. आखिरकार 25000 रूपये के ईनामी फरार अभियुक्त लालबाबा निवासी बगीची आश्रम बेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को जुनागढ गुजरात से गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता मिली.
ADVERTISEMENT
