दस साल से फरार आतंकवादी गिरफ्तार, राजस्थान एटीएस ने इनामी वांटेड आतंकी के लिए चलाया ऑपरेशन

TANSEEM HAIDER

23 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 23 2024 5:10 PM)

Jaipur Crime: राजस्थान एटीएस की टीम को 10 साल से इस आतंकी की तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

follow google news

Rajasthan Crime: राजस्थान के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने एक वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर रोधी कार्यबल की एक टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन (31) को पकड़ा है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम को 10 साल से उसकी तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है।

टीम को 10 साल से आतंकी की तलाश

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि साल 2014 में भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राज्य के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 12 को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अदालत 12 को आजीवन कारावास की सजा दी

उन्होंने बताया कि एक आरोपी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के वक्त से फरार था, उस पर 24 जनवरी 2018 को 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है, वहीं से उसे पकड़ लिया गया और उसे एटीएस टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp