अरुण त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
बच्चों से भरी वैन में ड्राइवर को अचानक हो गया ब्रेन हेमरेज, फिर क्या हुआ ?
Noida School Van Accident: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बड़ा हादसा टल गया। बच्चों को स्कूल ले जाते समय वैन ड्राइवर को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
ADVERTISEMENT

08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
Noida School Van Accident : नोएडा में एक निजी स्कूली वैन के चालक को गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। स्कूल वैन में उस वक्त 4 से 5 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बच्चों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ हादसा ?
घटना 7 दिसंबर को हुई। नोएडा सेक्टर 16 A स्थित एपीजे स्कूल की वैन चार से पांच छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही थी। अचानक स्कूली वैन चालक की तबियत बिगड़ गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर सेक्टर 71 के पास साईं मंदिर के सामने बने यूटर्न डिवाइडर से टकरा गई। ये देखकर आसपास लोग इकट्ठा हो गए। बच्चों और ड्राइवर को तुरंत वैन से निकाला गया। वैन चालक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि ड्राइवर को ब्रेन हेमरेज हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। स्कूली वैन चालक के परिजनों के आने के बाद चालाक देवेंद्र का ऑपरेशन किया गया। अभी वो डाक्टरों की विशेष निगरानी में है।
ADVERTISEMENT
