नोएडा में 10 हजार वाहनों का कटा चालान, 23 हुए सीज, ट्रैफिक के लिए जागरूक किया

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को करीब 10 हजार वाहनों का चालान किया तथा 23 वाहनों को जब्त किया।

Crime Tak

Crime Tak

18 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 18 2023 9:30 AM)

follow google news

Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने 16 तारीख को करीब 10 हजार वाहनों का चालान किया तथा 23 वाहनों को जब्त किया।

पुलिस उपायुक्त ( यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात माह के अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले 3289 लोगों का चालान किया गया जबकि बिना सीट बेल्ट लगाए 156 लोगों का, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 367 लोगों का, तीन सवारी बैठकर दोपहिया वाहन चला रहे 58 लोगों का और मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 31 लोगों का चालान किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 98 लोगों का, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 73 लोगों का, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 84 लोगों का, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 509 लोगों तथा अन्य 333 लोगों का चालान किया गया। नोएडा पुलिस की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, करीब 5200 ई-चालान जारी किए गए हैं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp