whatsapp की चैट में छिपा था राज कुंद्रा का प्लान B?

Crimetak.in

31 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

Mumbai crime branch discovered plan B of Raj kundra

CrimeTak
follow google news

राज कुंद्रा को पता था कि एक न एक दिन उसका HOTSPOT APP बंद हो जाएगा और इसलिए वो प्लान B की तैयारियों में लगा हुआ था। इससे पहले कि कई प्लेटफार्म से राज कुंद्रा का एप हटाया जाता उसने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी । वो अपनी सेक्स की दुकान अब किसी और माध्यम से चलाना चाहता था।

यह भी पढ़ें...

राज कुंद्रा बॉलीफेम नाम से एक दूसरी एप तैयार कर रहा था। इस एप को कुंद्रा पूरी तरीके से इंग्लैंड के नियम कायदों के हिसाब से रजिस्टर कराने की तैयारी कर रहा था ताकि भारतीय कानून इसे छू भी न सकें और वो किसी भी कार्रवाई से साफ बच निकले।

इस मामले में आरोपी और राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बख्शी ने बॉलीफेम नाम का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया था जिसका एडमिन कुंद्रा था। इस ग्रुप में HOTSPOT को बंद कर उसका सारा कंटेंट BOLLYFAME APP पर डालने की चर्चा होती थी।

राज कुंद्रा के लिए काम करने वाला राज थोर्पे उसका टेकनिकल काम संभालता था। यानि एप बनाना फिर उसके लिए डोमेन लेना उसे किस प्लेटफार्म पर ले जाया जाए जहां पर पोर्न कंटेंट को लेकर नियम कायदे सख्त न हो। एप के लिए ईमेल तैयार करने से लेकर आईटी से जुड़ी जितने भी मसले होते थे उसे राज थोर्पे ही सुलझाया करता था।

राज कुंद्रा इस धंधे का इतना माहिर खिलाड़ी हो चुका था कि उसको पता था कि वेबसाइट से पैसा कैसे कमाया जाता है। एक चैट में राज कुंद्रा ने लिखा था कि आज जो वेबसाइट में हम कुछ हजारों में खरीद रहे हैं कुछ दिन बाद उसे करोड़ों में बेचेंगे

बॉलीफेम नाम के वाट्सएप ग्रुप में राज कुंद्रा ने बॉलीफेम एप के चार लोगो भी डाले थे और ग्रुप के मेंबर से सलाह मांगी थी कि कौन सा लोगो एप के लिए ठीक रहेगा।

कुंद्रा ने उम्र और इंग्लैंड के कानून के हिसाब से कंटेंट डालने की प्लानिंग भी कर ली थी। क्राइम ब्रांच के हाथ लगी राज कुंद्रा एंड कंपनी की ये चैट उसके खिलाफ पुख्त सुबूत है जिसका इस्तेमाल मुंबई पुलिस कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp