पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला का ये वीडियो देखिए

MP Sidhi News: पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है। उसमें पुलिस उसे लेकर जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनएसए NSA लगाया है।

Watch this video of urine scandal accused Pravesh Shukla

Watch this video of urine scandal accused Pravesh Shukla

• 01:27 PM • 06 Jul 2023

follow google news

MP Sidhi News : पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है। उसमें पुलिस उसे लेकर जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनएसए  NSA लगाया है।

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाकायदा उस शख्स के पैर धोए, जिस पर आरोपी प्रिवेश शुक्ला ने पेशाब किया था। सीएम ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से सीएम आवास पर मुलाकात की। शिवराज सिंह ने पीड़ित को टीका लगाया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

इसके बाद सीएम साहब ने पीड़ित युवक को गणेशजी की प्रतिमा भी भेंट की है। श्रीफल और वस्त्र भी दिए हैं। इसके बाद नाश्ता भी करवाया। पीड़ित कुबेरी की मंडी में पल्लेदारी का काम करता है।

इस दौरान शिवराज सिंह ने इसका वीडियो शेयर किया और कहा, 'यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।'

मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी पर युवक ने पेशाब कर दिया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। 

    follow google newsfollow whatsapp