बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानि कंगना रणौत के पंगे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना अक्सर ऐसी बातें बोल जाती हैं जो उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन जाती है. अब कंगन के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.
Kangana Ranaut की फिर बढ़ी मुश्किल, इस बयान को लेकर केस दर्ज
Kangana Ranaut की फिर बढ़ी मुश्किल, इस बयान को लेकर केस दर्ज
ADVERTISEMENT

21 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
इंस्टाग्राम पर की थी कथित टिप्पणी
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने के साइबर सेल में शनिवार को कंगना (Kangana Ranaut) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
कमिटी ने कहा कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानबूझकर और इरादे से किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी कहा है.
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा
'खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बाह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला, केवल महिला प्रधानमंत्री ने इनको कुचल दिया था, चाहे इससे देश को कितना भी कष्ट हुआ हो उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छर की तरह मसल दिया लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए'.
ADVERTISEMENT
