हैदराबाद में ब्यूटिशियन लेडी का कत्ल, नाजायज रिश्तों के शक का खूनी अंजाम, तेज़धार चाकू से काट दिया पत्नी का गला

Hyderabad: अवैध संबंधों के शक के चलते हैदराबाद के अब्दुल्लापुरमेट में एक 41 साल महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 2:41 PM)

follow google news

हैदराबाद से अब्दुल बशीर की रिपोर्ट

Hyderabad Wife Murder: हैदराबाद के अब्दुल्लापुरमेट में बेहद चौंकाने वाली कत्ल की वारदात सामने आई है। यहां पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी को चाकुओं से गोद डाला और गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। अब्दुल्लापुरमेट में एक 41 साल महिला की बेरहमी से हत्या के बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को पुष्पलता नाम की लहूलुहान लाश जमीन पर पड़ी मिली। पुष्पलता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति विजय ने की। विजय पेशे से ऑटो चालक है। जानकारी ये भी सामने आई है कि पति विजय पुष्पलता के चरित्र पर शक किया करता था। 

गला काट कर मौत के घाट उतार दिया

यह घटना जेएनएनयूआरएम कॉलोनी में एक सरकारी स्वामित्व वाले दो-बेडरूम वाले घर में हुई, जहां विजय अपनी बहन के नए घर की सफाई के बहाने अपनी पत्नी को ले गया था। यहां लाकर विजय ने पुष्पलता पर चाकू से हमला किया और चाकू मारकर हत्या करने के बाद उसका सिर काट दिया। जब विजय खून से सने कपड़ों में फ्लैट से बाहर निकला तो स्थानीय लोग खौफजदा हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी।

खून से सने कपड़ों में फ्लैट से बाहर निकला 

घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिस को पुष्पलता का क्षत-विक्षत शव मिला और हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार भी मौके पर मिला। पुलिस ने विजय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। पुष्पलता ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थीं। जांच अधिकारियों ने खुलासा किया कि दंपति के रिश्ते में बेहद खटास थी। एक समय विजय ने परिवार छोड़ दिया था, जिसके बाद पुष्पलता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पहले भी साल 2014 में पुष्पलता से मारपीट के बाद विजय के खिलाफ मेडिपल्ली पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

    follow google newsfollow whatsapp