पत्नी के सामने पति की हत्या, महिला बोलीं- कई दिनों से परेशान कर रहा था आरोपी

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 साल के एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

Crime Tak

Crime Tak

29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 2:20 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 साल के एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पत्नी के सामने ही पति की हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था. दिनदहाड़े हत्या से शहर में दहशत फैल गई. एसडीपीओ ने बताया कि मामला अवैध संबंध का है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के कर मोहल्ले में जमात खाना के पीछे रहने वाले 50 वर्षीय छोटे खान अपने घर पर थे. छोटे खां अपनी पत्नी से बात कर रहे थे. इस दौरान आरोपी राज सोनकर और छोटे खान के पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गए. अचानक हुए हमले से इलाके में हड़कंप मच गया और छोटे खान को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

घटना की जानकारी मिलते ही बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे सिविल अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी और एसडीओपी अर्चना रावत मौके पर पहुंचीं. अस्पताल में भारी भीड़ थी. हत्या की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. पुलिस ने आरोपी राज सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने कहा ब्लैकमेल कर रहा था...

मृतक के छोटे पिता अब्दुल खान मनावर के पास सिंघाना के रहने वाले थे. उसकी पत्नी अबैदा पिछले कुछ वर्षों से अपने पति से अलग होकर बड़वाह के पत्ता बाजार में अकेली रह रही थी. आबैदा ने दशहरा मैदान निवासी राज सोनकर पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. उसने यह भी बताया कि राज उसे आए दिन परेशान करता था और साथ रहने के लिए ब्लैकमेल करता था. इस संबंध में उसने अपने पति छोटे को बुलाया था, लेकिन छोटे के आते ही राजू घर में घुस आया और उसकी हत्या कर दी. वहीं मृतक के परिजनों ने राज के साथ-साथ अबैदा पर भी हत्या का आरोप लगाया है.

    follow google newsfollow whatsapp