चाकू से किए 30 वार, फिर रेता गला, भाई ने की शादीशुदा बहन की हत्या, लिखी चौंकाने वाली पोस्ट

Crime News: हरियाणा के अंबाला छावनी से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है

Crime Tak

Crime Tak

12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 6:55 PM)

follow google news

Crime News: हरियाणा के अंबाला छावनी से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात भाई ने अपनी सगी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपनी बहन के ससुराल वालों से बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी मदद मांगी थी. हत्या के बाद वह मंत्री अनिल विज के आवास शास्त्री कॉलोनी पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी कर्ण ने अपनी बहन पर कई बार हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान भावना (27) के रूप में हुई है.

भाई ने बहन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी

परिजनों के मुताबिक भावना की शादी 2 साल पहले 9 दिसंबर को मेरठ के एक युवक से हुई थी. दोनों की शादी 9 दिन के अंदर ही हो गई थी, लेकिन पति से अनबन के चलते भावना पिछले 6 महीने से अंबाला कैंट स्थित अपने मायके में रह रही हैं. जबकि भावना की बेटी अपने पिता के साथ मेरठ में रहती है.

भाई ने बहन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी

आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए SHO थाना सदर ने बताया कि वे रात से ही आरोपी की तलाश कर रहे थे और मंगलवार सुबह उसे शास्त्री कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने कुछ लोगों के नाम भी लिए. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। वह अपनी भतीजी को भी नहीं दे रहा था। जिससे वह निराश था.

घटना से पहले भाई ने ये पोस्ट किया था

भावना की हत्या से पहले आरोपी भाई ने फेसबुक पोस्ट कर उसे जान से मारने की बात कही थी. पोस्ट में आरोपी ने अपनी बहन का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों से मदद भी मांगी थी और कहा था कि वह जिंदगी भर गुलामी करेगा. पोस्ट में बताया गया है कि ससुराल के लोगों की पहुंच ऊपर तक है. आरोपी भाई ने पोस्ट में लिखा कि उसे अपनी बहन की हत्या करने के लिए मजबूर किया गया. हमसे आगे कोई नहीं, हमारे दुश्मन ही हमारे रिश्तेदार हैं। जय बाबा बलात्कार.

    follow google newsfollow whatsapp