Gyanvapi case: ज्ञानवापी केस में सुनवाई 12 जुलाई तक टली

Gyanvapi case: ज्ञानवापी केस में सुनवाई 12 जुलाई तक टल गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से 23 मई से जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें दी थी।

CrimeTak

04 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

समर्थ श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Gyanvapi case : वाराणसी के ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 12 जुलाई तक सुनवाई टल गई है। 17 अगस्त 2021 को 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों की सुरक्षा को लेकर याचिका डाली थी। इस पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर ज्ञानवापी का सर्वे कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से 23 मई से जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

नागरिक प्रक्रिया संहिता सीपीसी के आदेश 7 नियम 11 के तहत यह मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं, इसी पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें दी थीं। वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में यह सुनवाई हो रही थी।

कोर्ट रूम में सिर्फ 40 लोगों को जाने की अनुमति दी गई थी। मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर रखा गया था। इसके अलावा संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट रूम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

    follow google newsfollow whatsapp