Rajasthan Crime: जयपुर में लड़की की चाकू से गोदकर हत्या, युवक ने भी किया आत्महत्या का प्रयास!

Jaipur Crime: मनोहरपुरा कस्बे में शनिवार को एक युवक ने 22 वर्षीय युवती की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या के बाद आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

25 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 25 2023 6:51 PM)

follow google news

Jaipur Murder: जिले के मनोहरपुरा कस्बे में शनिवार को एक युवक ने 22 वर्षीय युवती की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या के बाद आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि शोभा चौधरी (22) एक कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, जबकि आरोपी सुरेंद्र मीणा वहां पुस्तकालय आया करता था।

पुलिस ने बताया, “आरोपी ने कोचिंग संस्थान की छत पर लड़की को चाकू से गोद दिया। युवती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद वहां से फरार हुए आरोपी ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

 

    follow google newsfollow whatsapp