Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जय सिंह उत्तर प्रदेश के भदोही का रहने वाला है. आपको बता दें कि जॉली सिंह का शव विधानसभा थाना क्षेत्र के पुलिस हाउसिंग बोर्ड आमासिवनी स्थित एक मकान में मिला था. महिला के पति की पोस्टिंग सकमा में है. घटना वाले दिन महिला के घर के बाहर ताला लगा हुआ था. लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर जब दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर महिला का शव मिला.
पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की, डिलीवरी बॉय बनकर पहुंचा था, 4 साल से अफेयर
Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
14 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 14 2024 8:30 PM)
मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस टीम ने मुंबई समेत उत्तर प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी की पत्नी और आरोपी कई सालों से एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था.
ADVERTISEMENT
फ्लाइट छूट गई तो हत्यारा ट्रेन से भाग गया
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और मृतक की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच 4 साल तक अफेयर चला। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद जॉली आरोपी पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन आरोपी शादी के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद उसने जॉली को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
जॉली का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मुंबई में रहने वाला उसका प्रेमी ही निकला. जय सिंह ने हत्या के इरादे से फ्लाइट बुक की थी. फिर रायपुर पहुंचे. इसके बाद उसने पूरी प्लानिंग के साथ जॉली की हत्या कर दी. तभी लौटते वक्त उनकी फ्लाइट छूट गई. इसके बाद वह ट्रेन पकड़ कर भाग गया. आरोपियों के कब्जे से कैंची और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
