नशे में दो भाइयों के बीच हुई मज़ाक की हरकत एक भाई के लिये जानलेवा साबित हुई. चोट इतनी ज्यादा लगी कि भाई ने मौके पर ही दर्द से तड़पते हुए दम तोड़ दिया. ये घटना पारिवारिक धार्मिक आयोजन के दौरान हुई. इस तरह की मजाकिया हरकत का जानलेवा परिणाम सुनकर हर कोई सन्न रह गया है.
मस्ती-मजाक में भाई ने ही ले ली भाई की जान, एक लात मारी फिर हुआ ये....
Brother took his brother's life jokingly, kicked on the genitals and then died
ADVERTISEMENT

20 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
दरअसल थाना रावटी छेत्र के वरखेड़ा गांव में सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें रतजगा किया गया. इस दौरान रात 2 बजे शान्तु शराब के नशे में धुत आयोजन के पास आया और वहां खड़े अपने चचेरे भाई लक्ष्मण से हंसी ठिठोली मज़ाक करने लगा. शान्तु नशे में इतना धुत था कि वह मज़ाक में अपने हाथ पैर से भी नियंत्रण खो बैठा और मज़ाक करते हुए अपने चचेरे भाई लक्ष्मण के गुप्तांग पर जोरदार लात मार दी.
ADVERTISEMENT
बेहोश हुआ और मौत हुई
शांतु के लात मारते ही लक्ष्मण दर्द से चिल्लाते हुए ज़मीन पर गिर पड़ा और तड़पते हुए बेहोश हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार सुबह लक्ष्मण के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.
दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं थी
अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन ने भी आरोपी भाई शान्तु पर आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में धुत होकर धार्मिक आयोजन के पास एक दुकान पर खड़े मृतक लक्ष्मण के पास पहुंचा. यहां दोनों हंसी मजाक कर रहे थे, फिर अचानक शान्तु ने लक्ष्मण के गुप्तांग पर लात मार दी. जिसके बाद लक्षमण की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच कोई विवाद या पुरानी रंजिश नहीं थी.
कोई गिरफ्तारी नहीं
इधर पुलिस का कहना है कि देर रात गांव वरखेड़ा में धार्मिक आयोजन जगराता था. इस दौरान शराब के नशे में धुत शान्तु ने भाई को गुप्तांग पर लात मारी जिससे लक्षमण की मौत हुई है. अब मामले की जांच की जा रही है, अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुई है विवेचना जारी है.
ADVERTISEMENT
