Ashutosh Shahi Murder Case: अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के मशहूर प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गोली लगने से घायल हैं. फायरिंग में कुल 5 लोगों को गोली लगने की खबर है. आशुतोष शाही नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चांद वारा के पास अपने वकील के घर पर थे. उसी दौरान घर पर चढ़कर बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
ताबड़तोड़ गोलीबारी से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, कुल 5 लोगों को मारी गोली
अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के मशहूर प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर फायरिंग कर दी,
ADVERTISEMENT

दिवंगत आशुतोष शाही | property dealer Ashutosh Shahi Murder Case
22 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 22 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
फायरिंग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. भारी भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशुतोष शाही के वकील को भी गोली लगने की खबर है. बदमाशों ने वहां मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोलियां बरसा दीं। जिसमें आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया संपत्ति को लेकर हत्या का कारण बताया जा रहा है. 5 लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें दो की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतक की पहचान जमीन कारोबारी आशुतोष कुमार शाही निजी अंगरक्षक मो. मृतक निजामुद्दीन, घायल अंगरक्षक ओंकार नाथ सिंह खबड़ा निवासी और घायल अंगरक्षक राहुल कुमार पता लकड़ी ढाई और सैयद कासिम हुसैन वरिष्ठ अधिवक्ता घायल हो गये.
एसएसपी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं. इससे पहले भी इसी इलाके में 2020 में पूर्व मेयर समीर कुमार की AK47 से हत्या कर दी गई थी. वहीं हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 3 घायलों का इलाज चल रहा है. दो बाइक से चार अपराधी वकील के घर आये. जिसमें से 2 अपराधी घर के अंदर चले गए और दो बाहर ही रुके रहे. मौके से पिस्तौल के खोखे मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पिस्तौल से ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक जो बात सामने आई है उससे लग रहा है कि हत्या प्रॉपर्टी डीलिंग में हुई है। राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम लगातार कैंप कर रही है. जो भी संभावित लोग और स्थान हैं, वहां छापेमारी चल रही है.
ADVERTISEMENT
