Uttarakhand Ankita Bhandari Murder Story : देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने RSS नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज किया है. अंकिता की हत्या के मामले में आरएसएस नेता ने एक पोस्ट लिखा था जिसमें अंकिता मर्डर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले RSS नेता का नाम विपिन कर्णवाल है. ईएए नेता विपिन ने फेसबुक पर लिखा था कि अंकिता की मौत के लिए उनके घरवाले ही जिम्मेदार हैं. फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद विपिन कर्णवाल ने उस पोस्ट को फेसबुक से डिलीट कर दिया.
‘अंकिता मर्डर केस मामले में उसके मां-बाप हैं जिम्मेदार’; RSS के इस नेता ने की अंकिता पर घटिया टिप्पणी
Uttarakhand Ankita Bhandari Murder Story : देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने RSS नेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज किया है
ADVERTISEMENT

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
RSS नेता ने फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा ?'मैं इसलिए किसी कैंडल मार्च या बाजार बंद कराने नहीं गया, जो बाप भाई 19 साल की लड़की की कमाई खाता हो. जिसकी बेटी और बहन सुनसान जंगल में स्थित एक ऐसे रिजॉर्ट में काम करती हो, जहां अय्याशी होती हो. कांड होने के बाद जिस बाप को उसकी लड़की का जम्मू वाला फ्रेंड आकर आंखे खोलता हो, सबसे बड़ा गुनहगार तो ऐसी लड़की का बाप ही है. इस बाप ने कच्चा दूध भूखे बिल्लों के सामने रख दिया. उसके लिए क्या सड़कों पर चिल्लाना, जिसने बाद में लड़की की लाश भी बेच दी.'
ADVERTISEMENT
इस पोस्ट के खिलाफ विजय सिंह रावत ने RSS नेता के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि RSS नेता की पोस्ट समाज में नफरत फैला रही है और उलोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. RSS नेता के खिलाफ धारा 153A, 505-2, 509 के तहत मामला दर्ज की गया है.
महिला आयोग से आरएसएस नेता ने मांगी माफी
वहीं इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी नेता खिलाफ नोटिस जारी किया है. जिसके बाद RSS नेता को इसके लिए फेसबुक पर माफी मांगनी पड़ी है.
विपिन कर्णवाल के मुताबिक, फेसबुक पर पोस्ट करने के पीछे उनकी मंशा यही थी कि अंकिता के दोषियों को किसी भी हाल में रिहा न किया जाए. उन्हें फांसी दी जानी चाहिए.
ADVERTISEMENT
