Punjba Police Action against Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है. तीन गाड़ियों के काफिले में जा रहे अमृतपाल सिंह पर ये कार्रवाई की गई है. पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया. पंजाब पुलिस की तकरीबन 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं. अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है मगर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही.
Amritpal Singh Arrested: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने पकड़ा
Punjba Police Action against Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT

AMRIT PAL SINGH
18 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 18 2023 4:12 PM)
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह पर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कार्रवाई की थी. गुरिंदर सिंह जब देश छोड़कर भागने की फिराक में था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. गुरु रामदास एयरपोर्ट से गुरिंदर सिंह लंदन भागने की फिराक में था.
खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं. अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज अमृतपाल ने अपने समर्थकों के साथ 23 फरवरी को अजनाला थाने पर हमला बोल दिया. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी.
ADVERTISEMENT
