एक दिन पहले धूमधाम से मनाया था 18वां बर्थडे, 'सॉरी मम्मी-पापा' लिख 5वीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, ये थी वजह

jaipur News: यह घटना जयपुर के विद्याधरनगर स्थित द्वारका अपार्टमेंट में हुई. यति अपने परिवार के साथ यहां रहती थी और उसने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी

CrimeTak

• 03:21 PM • 28 Jul 2024

follow google news

Jaiour News: जयपुर में NEET की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा यति अग्रवाल ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने परिवार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाने के लिए माफी मांगी और आत्महत्या का निर्णय लिया.

18वां जन्मदिन मनाने के बाद किया सुसाइड

पुलिस को मृत छात्रा की नोटबुक से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने NEET परीक्षा में कम अंक आने की वजह से डिप्रेशन में होने का जिक्र किया था. एक दिन पहले ही यति ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़े उत्साह से अपना जन्मदिन मनाया था, जिससे इस घटना पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है.

5वीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग

यह घटना जयपुर के विद्याधरनगर स्थित द्वारका अपार्टमेंट में हुई. यति अपने परिवार के साथ यहां रहती थी और उसने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के वक्त उसके परिजन सो रहे थे। जब बिल्डिंग के अन्य लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

NEET की तैयारी कर रही छात्रा 

विद्याधरनगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया मौके पर पहुंचे और शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शास्त्रीनगर एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि यति अग्रवाल 12वीं के बाद NEET की तैयारी कर रही थी और गुरुवार को ही उसने अपना 18वां जन्मदिन मनाया था. शुक्रवार सुबह उसने अपनी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की जांच में उसकी नोटबुक से सुसाइड नोट मिला.

 

    follow google newsfollow whatsapp