मां संग मंदिर गए थे एक्टर, रास्ते में 20 गुंडों ने मार-मार कर मुंह फोड़ दिया, नाक की हड्डी टूटी

एक्टर चेतन चंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घायल दिख रहे है, जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए.

CrimeTak

• 03:58 PM • 14 May 2024

follow google news

Chetan Chanddrra: कन्नड़ अभिनेता चेतन चंद्रा पर हमले की खबर सा्मने आई है. रविवार को उन पर एक गुट ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हमला बेंगलुरु के कगलीपुरा के पास हुआ. हमले के बाद अभिनेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है. जाने पूरी कहानी क्या है...

एक्टर पर जानलेवा हमला

एक्टर चेतन चंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घायल दिख रहे है, जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए. वीडियो में उनके मुंह और नाक से खून बह रहा है और उनके कपड़े भी खून से सने हुए हैं. उनकी आंख भी जख्मी हो गई है. हमले के बारे में बात करते हुए चेतन ने बताया कि वह मदर्स डे पर मंदिर से लौट रहे थे तभी उन पर गुंडों ने हमला कर दिया. हमले में उनकी नाक की हड्डी भी टूट गई.

20 लोगों ने किया हमला

चेतन चंद्रा ने बताया कि पहले तो नशे में धुत एक शख्स ने उनका पीछा किया और फिर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. जब उन्होंने उस शख्स से कार से टक्कर मारने का कारण पूछा तो कुछ ही मिनटों में 20 लोगों का एक समूह वहां आया और उन पर हमला कर दिया. एक्टर ने बताया कि हमलावरों के ग्रुप में एक महिला भी शामिल थी.

एक्टर ने न्याय मांगा

चेतन ने अपने वीडियो में कहा- देखिए आज मेरे साथ क्या हुआ है. उन्होंने मुझपर अटैक किया और मेरी नाक तोड़ दी.

कौन हैं चेतन चंद्रा?

चेतन चंद्रा एक प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता हैं जिन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है. उनके प्रशंसक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

    follow google newsfollow whatsapp