Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के उरन में 20 साल की यशश्री शिंदे की हत्या का मामला रोज नए मोड़ ले रहा है. पुलिस को यशश्री के बॉयफ्रेंड दाऊद शेख की तलाश है और इस मामले में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. पुलिस को शक है कि यशश्री का कत्ल दाऊद ने ही किया है और इसके खिलाफ पुलिस के पास महत्वपूर्ण सबूत हैं, जिससे केस की दिशा बदल गई है.
हड्डियां तोड़ीं, प्राइवेट पार्ट पर दिए जख्म, पत्थर से कुचला चेहरा, बॉयफ्रेंड दाऊद को क्यों थी यशश्री से इतनी नफरत?
Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के उरन में 20 साल की यशश्री शिंदे की हत्या का मामला रोज नए मोड़ ले रहा है. पुलिस को यशश्री के बॉयफ्रेंड दाऊद शेख की तलाश है और इस मामले में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है.
ADVERTISEMENT

मारी गई महिला की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई है
• 12:39 PM • 28 Jul 2024
मुंबई में 20 वर्षीय युवती का मर्डर!
ADVERTISEMENT
साल 2019 में यशश्री और उसके परिवार ने दाऊद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी. उस समय यशश्री नाबालिग थी और दाऊद को जेल जाना पड़ा था. इस जानकारी के बाद से पुलिस की तफ्तीश की दिशा बदल गई है. पहले पुलिस को इस हत्या में हादसे का भी शक था क्योंकि यशश्री का शव रेलवे स्टेशन के पास मिला था और उसके कपड़े फटे हुए थे. अब पुलिस इस केस की दूसरे एंगल से जांच कर रही है.
बॉयफ्रेंड ने ही चाकू मारकर की हत्या
जांच में सामने आया कि जब यशश्री 25 जुलाई को गायब हुई थी, उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई थी. कॉल रिकॉर्ड में एक नंबर मिला था जिससे लंबी बातचीत होती थी और वह नंबर दाऊद शेख का था. पुलिस ने दाऊद की तलाश शुरू की लेकिन उसका फोन गायब होने के दिन से ही बंद था.
पुलिस को शक था कि यशश्री दाऊद के पास हो सकती है, लेकिन उसे बेरहमी से कत्ल कर दिया गया और उसका चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया ताकि उसकी पहचान न हो सके. उसके प्राइवेट अंगों पर भी वार किए गए थे और कपड़े फटे हुए थे.
कॉल रिकॉर्ड में सनसनीखेज खुलासा
फिलहाल, यशश्री के कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि यशश्री क्यों और कैसे फिर से दाऊद के संपर्क में आई, जिससे उसने घंटों बातचीत की.
पुलिस का मानना है कि दाऊद ने यशश्री को पाने के लिए एक जुनून पाल लिया था और पांच साल की प्लानिंग के बाद उसने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया. पुलिस के दिमाग में यह सवाल है कि आखिरकार दाऊद ने यशश्री की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की. यशश्री के घरवालों का भी यही कहना है कि उसकी हत्या दाऊद ने की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
