MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत छिपाने और पुलिस से बचने के लिए पहले शव को जलाया और फिर शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस ने महिला की खोपड़ी, पैर और अन्य अवशेष बरामद किए हैं.
भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, जानवर खा जाएंगे सोचकर कर दिए टुकडे़-टुकड़े
bhopal murder case: एमपी के भोपाल में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, फिर उसके शव को जला दिया. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग जगह फेंक दिया.
ADVERTISEMENT

• 05:30 PM • 02 Jun 2024
यह दर्दनाक घटना 21 मई की बताई जा रही है. आरोपी पति पेशे से ऑटो चालक है. आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. परवाखेड़ा में रहने वाले ऑटो चालक नदीम के साथ सानिया की शादी 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. शादी के बाद से ही नदीम सानिया के परिवार से दहेज में कार की मांग कर रहा था, जिसके चलते वह उसे प्रताड़ित भी करता था. इतना ही नहीं नदीम सानिया पर शक भी करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. बच्ची की भी मौत हो गई जानकारी के मुताबिक नदीम और सानिया की दो महीने की बेटी थी, जिसकी करीब ढाई महीने पहले मौत हो गई थी. उसकी मौत खौलता पानी उसके ऊपर गिरने से हुई थी. बच्चे की मौत के बाद सानिया और नदीम के बीच भी रिश्ते खराब हो गए थे. दोनों के बीच लगभग हर दिन झगड़ा होता था, जिसके चलते सानिया अपनी बहन के घर रहने लगी थी.
ADVERTISEMENT
21 मई को लापता हुई थी सानिया
22 वर्षीय सानिया 21 मई को लापता हो गई थी। जानकारी के मुताबिक 21 मई को नदीम ने सानिया को मिलने के लिए बुलाया था. सानिया बिना किसी को बताए नदीम से मिलने उसके घर आ गई थी. इसके बाद से वह लापता थी. सानिया के परिजनों ने निशातपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सानिया के लापता होने के बाद नदीम भी लापता हो गया. पुलिस को नदीम पर शक हुआ जिसके बाद उसकी तलाश की गई.
शव को जलाया और फिर टुकड़ों में काटा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदीम को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसे सानिया के चरित्र पर शक था और इसलिए उसने पहले उसकी हत्या की और फिर शव को जला दिया. जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.
पुलिस ने महिला की खोपड़ी बरामद की
आरोपी द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने अरावली खंती से महिला की खोपड़ी, पैर और अन्य अवशेष बरामद किए हैं। अब आगे की जांच ईंटखेड़ी थाना पुलिस कर रही है। इसके अलावा सानिया के भाई अनस का कहना है कि जब हम सानिया की तलाश में गांव पहुंचे तो वहां लोगों ने बताया कि नदीम ने सानिया के साथ मारपीट की है। उसने उसे निर्वस्त्र भी घुमाया, जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी तो पुलिस ने नदीम को हिरासत में ले लिया, जिससे पूरी घटना का खुलासा हो गया।
ADVERTISEMENT
