Video: नोएडा की पॉश सोसायटी में कुत्ते को लेकर मारपीट, रिटायर IAS ने महिला को जड़ा थप्पड़, पति ने की रिटायर IAS की पिटाई

31 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 31 2023 7:10 AM)

follow google news

UP NOIDA VIDEO: पुलिस सूत्रों के मुताबिक हंगामे के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया है।

नोएडा से भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट

UP NOIDA CCTV: नोएडा मे फिर लिफ्ट मे कुत्ते को लेकर विवाद सामने आया है। रिटायर्ड IAS R. P GUPTA नें महिला को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे।महिला को कुत्ते के साथ जाने पर रोका और महिला के लिफ्ट मे बाहर नहीं निकलने पर रिटार्ड IAS हुए आग -बबूला हो गये। 

महिला द्वारा वीडियो बनाने पर हुआ विवाद PARK LAUREATE सोसायटी सेक्टर 108 का मामला है। पुलिस के मुताबिक कुत्ते को लेकर लिफ्ट में विवाद हुआ था जिसके बाद महिला रिटायर IAS से झगड़ने लगी रिटायर IAS ने महिला का वीडियो बनाना शुरू किया तो महिला ने मोबाइल छीनने की कोशिश जिसके बाद रिटायर IAS ने महिला को थप्पड़ मार दिया

बाद में महिला का पति लिफ्ट में आया और पति पत्नी दोनों ने रिटायर IAS पर थप्पड़ की बारिश कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी है, दोनों पक्षों को समझा दिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp