Crime Video: यूपी के महोबा से बेहज चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज डॉक्टर के क्लिनिक पर मर्ज की दवा लेने गया था। यहां डॉक्टर ने मरीज को गिरा गिरा कर पीटा। चप्पलों से मारा और घसीटते हुए क्लिनिक के बाहर फेंक दिया। दरअसल बात ये थी कि डॉक्टर ने बाहर की दवा लिख दी थी।
Video: डॉक्टर ने मरीज़ को पटक पटक कर मारा, ज़मीन पर घसीटा, चप्पलों से पीटा, बाहर की दवा लिखने पर विवाद
ADVERTISEMENT
22 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 22 2024 5:45 PM)
Shocking Video: बहस से डॉक्टर आग बबूला हो गया और अपनी कुर्सी से उठकर मरीज पर झपट पड़ा। फिर क्या था डॉक्टर ने मरीज की पिटाई शुरु कर दी।
डॉक्टर ने मरीज को गिराकर पीटा
ADVERTISEMENT
मरीज का इसी बात को लेकर डॉक्टर से बहस करने लगा। इस बहस से डॉक्टर आग बबूला हो गया और अपनी कुर्सी से उठकर मरीज पर झपट पड़ा। फिर क्या था डॉक्टर ने मरीज की पिटाई शुरु कर दी। पहले लात घूंसों से मारा फिर चप्पलों से पीटा। इतना ही नहीं जब मरीज जमीन पर गिर गया तो डॉक्टर ने उसे पैरों जमीन पर घसीटते हुए क्लिनिक के बाहर फेंक दिया।
बाहर की दवा लिखने का किया था विरोध
डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। मारने वाले डॉक्टर का नाम आर पी सिंह है। जबकि मरीज का नाम आकाश है। आकाश का आरोप है कि डॉक्टर की पिटाई से उसके सिर और आंखों में गंभीर चोटे आई हैं। जबकि डॉक्टर का इल्जाम है कि मरीज उनसे पैसों की मांग कर रहा था। सीएमएस पीके अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांत की जा रही है।
ADVERTISEMENT
