ये है सूचना सेठ के 4 साल के बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर कुमार नायक जिन्होंने जनवरी 2024 में ही सूचना सेठ के बेटे चिन्मय की मौत गला दबाने की वजह से हुई है इस बात पर मोहर लगाई थी. लेकिन सूचना सेठ लगातार बेटे की मौत को लेकर पुलिस को गुमराह करती रही. जैसा कि आपको पता ही है कि 6 जनवरी 2024 की रात को गोवा के कैंडोलिम इलाके एक होटल में सूचना सेठ ने अपने चार साल के बच्चे की अपने ही हाथों से गला घोट कर हत्या कर दी थी इसके बाद सूचना ने होटल छोड़ दिया लेकिन पुलिस ने उसे बच्चे की लाश के साथ गिरफ्तार कर लिया.
CEO मां ने 4 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, 642 पन्नों के सबूत
ADVERTISEMENT
08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 1:20 PM)
बेटे का कत्ल, टिश्यू पेपर पर लिखी वजह और 642 पेज की चार्जशीट, AI एक्सपर्ट सूचना सेठ के बारे में किया सबसे बड़ा खुलासा
गिरफ्तारी के बाद से लगातार पुलिस सूचना से पूछती रही की बेटे की मौत कैसे हुई है और एक मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट क्यों उतरा लेकिन सूचना सेठ ने इन सवालों के जवाब सीधे तौर पर पुलिस को नहीं दिए. लेकिन अब इस हत्याकांड के करीब 3 महीने बाद आखिरकार गोवा पुलिस ने इन दोनों सवालों के जवाब दे दिए हैं. पुलिस ने सूचना सेठ को अपने ही बेटे का कातिल साबित करने के लिए 642 पन्नों की चार्ट शीट पंनजी के चिल्ड्रंस कोर्ट में दायर कर दी है इस चार्जशीट के मुताबिक सूचना सेठ ने ही गलाघोंट कर अपने बेटे को मौत के घाट उतारा है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भी अपने रिपोर्ट में कहा था की मौत गला घुटने की वजह से ही हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
