Viral Video Aunty : सोशल मीडिया पर हाथ में चप्पल लिए एक आंटी खूब वायरल हो रही हैं. आंटी चप्पल से एक युवक और कुछ युवतियों को पीट रही हैं. वहां काफी लोग एकत्र हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये लोग धर्म परिवर्तन कराने के लिए किसी पिछड़े इलाके में पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि ये आदिवासी लोगों को क्रिश्चियन में कनवर्ट करने के लिए कुछ लोग आए थे.
Viral Video : हाथ में चप्पल लिए ये आंटी लड़के-लड़कियों को पीटने लगीं, हाथ जोड़ माफी मांगने लगे, कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने आए थे
ADVERTISEMENT
05 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 5 2023 3:40 PM)
Viral Video aunty : ये वीडियो social Media पर खूब वायरल हो रहा है. एक आंटी चप्पल से कुछ लोगों को पीट रहीं हैं.
ADVERTISEMENT
social Media Viral Video aunty : काफी देर बातचीत करने के बाद जब लोगों को ये समझ में आ गया कि ये लोग धर्म परिवर्तन कराने का लालच दे रहे हैं तो लोग भड़क उठे. जिसके बाद सबसे पहले आंटी ने कमान संभाली. उन्होंने चप्पल निकाली. उसे हाथ में लिया. और फि दे दनादन शुरू हो गईं. इसके बाद कुछ लडकों ने भी आरोपों में घिरे युवक की पिटाई की. उसे थप्पड़ मारा. हालांकि, ऐसे किसी की पिटाई करना कानूनन गलत है. इस पर पुलिस एक्शन की मांग भी हो रही है. हालांकि, CRIME TAK इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये वीडियो कहां का है और किस मामले से जुड़ा है. ये भी स्पष्ट नहीं है. जो सोशल मीडिया पर खबर चल रही है उसी की नजर ये वायरल खबर है.
ADVERTISEMENT
