खरड़ युवती हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को राउंडअप किया है. आरोपी आनस कुरेशी यूपी का रहने वाला है. आरोपी युवती एकता की हत्या के बाद उसकी कार लेकर मौके से फरार हो गया था. लेकिन इसी बीच आरोपी का हरियाणा में एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डीएसपी करण संधू ने बताया आरोपी और युवती एक दूसरे को जानते थे एक दूसरे के संपर्क में थे. फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है उससे जब पूछताछ की जाएगी तब हत्या की असल वजह का खुलासा होगा. हालांकि पुलिस इस मामले में लव जिहाद एंगल से इंकार करती नजर आ रही
कैसे BF के एक्सीडेंट से खुली गर्लफ्रेंड की मर्डर मिस्ट्री
ADVERTISEMENT
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 2:40 PM)
Punjab के खरड़ का मामला है जब जागरण में गया था पूरा परिवार और बेटी का हो गया कत्ल, देखिए ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
