वर्दी उतारकर स्पा सेंटर में घुस गए 3 पुलिसवाले, लेडी स्टाफ से बोले- 'पकड़ पैसे एक्स्ट्रा सर्विस चाहिए'

PRIVESH PANDEY

30 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 30 2024 1:20 PM)

MP News: ग्वालियर में एक स्पा सेंटर के बाहर एक सफेद कार रुकी. इस कार से एक-एक करके तीन पुलिसकर्मी उतरे

follow google news

MP News: ग्वालियर में एक स्पा सेंटर के बाहर एक सफेद कार रुकी. इस कार से एक-एक करके तीन पुलिसकर्मी उतरे, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी उतारकर कार के अंदर रख ली और फिर तीनों एकजुट होकर अर्धनग्न अवस्था में स्पा सेंटर के अंदर घुस गए. यहां पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर के अंदर मौजूद महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी की और गंदी बातें करने की कोशिश की. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

वर्दी उतारकर ही स्पा सेंटर में घुस गए 3 पुलिस कॉन्स्टेबल

यह भी पढ़ें...

दरअसल, यह पूरी घटना 26 मार्च की शाम की है, जब मुरैना के तीन पुलिसकर्मी राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिंह कार से ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में चल रहे स्पा सेंटर के बाहर पहुंचे. स्पा सेंटर के बाहर पहुंचकर मुरैना के ट्रैफिक थाने में तैनात तीनों सिपाहियों ने सबसे पहले एक-एक कर अपनी वर्दी उतारी और कार के अंदर रख ली.

इसके बाद तीनों सिपाही स्पा सेंटर के अंदर घुस गए। यहां स्पा सेंटर की महिला स्टाफ पुलिसकर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में देखकर हैरान रह गईं. यहां पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर की संचालिका समेत महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उनसे यौन मांग करने लगे. कहने लगे कि ये कैच 200 रुपये का है. उस सेवा की आवश्यकता है.

CCTV में कैद हुआ सब कुछ

जब महिला स्टाफ ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. ये पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इसके बाद तीनों पुलिसकर्मी वहां से चले गये.

स्पा सेंटर के मालिक ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने पहले अज्ञात एफआईआर दर्ज की और फिर मामले की जांच की और तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान की. ग्वालियर पुलिस ने मुरैना में पदस्थ तीन आरक्षकों को भी गिरफ्तार किया है. तीनों सिपाहियों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। खाकी का ये शर्मनाक चेहरा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में एडिशनल एसपी सियाज केएम का कहना है कि स्पा सेंटर संचालक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मुरैना के ट्रैफिक थाने में तैनात तीन सिपाहियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp