Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में फिल्मी अंदाज में गुंडागर्दी और इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया, कुछ लोगों ने युवक के गले में बेल्ट बांधकर कुत्ता बना दिया, युवक से माफी मांगी और कुत्ते की तरह भौंकने लगा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर को 24 घंटे में रिजल्ट देने को कहा था.
युवक को कुत्ता बनाया, गले में पट्टा डाला और कहा अब भौंको, वायरल Video के बाद कड़ा एक्शन
ADVERTISEMENT
19 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 19 2023 5:20 PM)
Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में फिल्मी अंदाज में गुंडागर्दी और इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया, कुछ लोगों ने युवक के गले में बेल्ट बांधकर कुत्ता बना दिया
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर कुत्ता बना रहे हैं और उससे माफी मांगवा रहे हैं. युवा लगातार माफिया की मांग कर रहे हैं और उसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. साथ ही वह हाथ में बेल्ट बांधकर युवक को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है, जिस पर युवक उसकी बात मान रहा है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में युवक बदमाशों के चंगुल में फंसकर भीख मांगता नजर आ रहा है. युवक उन लोगों से मिन्नतें कर रहा है, गुहार लगा रहा है लेकिन वे नहीं मान रहे हैं. यह मामला इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करने का है. युवक ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे ये लोग भड़क गए और उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया. इस पूरे वीडियो में युवक कुछ लोगों का ही नाम ले रहा है.
वहीं, राजधानी भोपाल में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट देने को कहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए गए हैं और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मानव के साथ मानव का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. भोपाल आयुक्त को मामले की सत्यता की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
ADVERTISEMENT
