बैतूल से राजेश भाटिया की रिपोर्ट
Video: बैतूल में दरिंदगी, दलित युवक को नंगा कर उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल, गौतस्करी का शक
ADVERTISEMENT
14 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:10 PM)
Shocking Video: युवक को नंगा करके छत से उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक आदिवासी युवक पर जुल्म ढाए गए। शक है कि युवक गौ तस्करी में शामिल था। युवक को नंगा करके छत से उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
आदिवासी युवक पर जुल्म ढाए
पुलिस के मुताबिक घटना 3 माह पहले 15 या 16 नवंबर की बताई जा रही है। पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के बाँसपानी गांव निवासी आदिवासी युवक आशीष परते जो फोरलेन पर चाय की दुकान चलाता है।
नंगा कर उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा
बीती 15 या 16 नवम्बर 2023 की दोपहर में आशीष का दोस्त रिंकेश चौहान उसे बाइक पर बैतूल के आज़ाद वार्ड में लेकर आया और चेन्ट नाम के युवक के घर पर उसे कमरे में बंद किया। आशीष को पूरा नंगा करके छत से उल्टा लटकाया और बेरहमी से बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया। पीड़ित का कहना है कि घटना छै-सात लोग शामिल थे ।वायरल वीडियो में आरोपी पीटते हुए दिख रहा है।
पिटाई का वीडियो वायरल
पीड़ित का आरोप है कि गोवंश की तस्करी को लेकर आरोपी वसूली करते हैं और आरोपियों को पीड़ित पर भी शक था कि वह गोवंश की तस्करी में वसूली का कार्य करता है। इसी को लेकर उसके साथ यह घटना घटित हुई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी गुंडा है जिसके कारण डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। मंगलवार को जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
युवक पर गौ तस्करी का शक
घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की रात आदिवासी समाज के लोग कोतवाली पहुंचे और उन्होंने एसपी से मुलाकात की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट, अपहरण और एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में दो नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
