MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. उसने पिता को इतना पीटा कि उन्होंने दम तोड़ दिया. पिता रिटायर्ड टीचर थे. जब बेटे ने उनसे 600 रुपये मांगे तो उन्होंने मना कर दिया. इस पर बेटा बौखला गया और पिता को लात-घूसों और डंडों से पीटने लगा. जख्मी हालत में बुजुर्ग को अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटना नानाखेड़ा पुलिस इलाके की है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
600 रुपये के लिए बेटे ने कर दी अपने बाप की हत्या, लात-घूसों और डंडों से की पिटाई
600 रुपये के लिए बेटे ने कर दी अपने बाप की हत्या, लात-घूसों और डंडों से की पिटाई
ADVERTISEMENT

19 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मूलचंद है. मूलचंद वेदनगर में सांची पार्लर चलाते थे. उसका बड़ा बेटा उसे छोड़कर कहीं और रहता है, जबकि उसका सबसे छोटा बेटा अजय (35) उसके साथ सांची पार्लर चलाता था. बाप और बेटा दोनों दूध का काम करते थे. 16 मार्च की रात अजय ने अपने पिता से किसी काम के लिए 600 रुपये मांगे. उस समय पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस तर्क ने तर्क का रूप ले लिया. इसके बाद अजय फिर गुस्से में आ गया और अपने पिता को वहीं पीटने लगा. अजय ने लाठी उठाई और अपने पिता की ओर भागने लगा. उसने पिता को लात-घूंसों से भी मारा. इस पिटाई से मूलचंद की तबीयत गंभीर हो गई. परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि 600 रुपये से शुरू हुआ विवाद कत्ल तक पहुंच गया. आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. मूलचंद के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक का बड़ा बेटा करीब 10 साल से पिता से अलग रहता है. जबकि, छोटा बेटा और आरोपी अजय पत्नी व उसके दो बच्चों के साथ पिता के साथ रहते हैं. बड़े बेटे ने बताया कि घटना का पता उस वक्त चला जब पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
