Valentine Week Murder: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का जहां लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए पूरे साल का इंतजार करते हैं तो वहीं वैलेंटाइन वीक के पहले ही दिन कानपुर में एक ऐसी घटना हो गई जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. आगे जानिए आखिर क्या है मामला:-
Promise day: जब एक तरफा प्यार में लड़के ने प्रॉमिस डे पर देशी कट्टे से कनपटी पर टिका फायर कर दिया
Valentine Week Murder: प्रॉमिस डे पर सिरफिरे ने की युवती की हत्या, बहन के साथ दवा लेने निकली थी
ADVERTISEMENT
Crime News
07 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
वैसे तो प्रेम एक खूबसूरत सा एहसास होता है लेकिन जब ये प्रेम एकतरफा हो और व्यक्ति पर सनक सवार हो तो यही प्रेम एक भयावह रूप धारण कर संगीन जुर्म में तब्दील हो जाता है. ऐसी ही सनसनीखेज घटना एक साल पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुई थी, जहां एक तरफ़ा प्यार का युवक पर ऐसा सिरफिरापन सवार हुआ कि उसने युवती को मौत के घाट ही उतार दिया.
ADVERTISEMENT
महासमुंद जिला मुख्यालय से सटे बेलासोंडा इलाके में ये घटना हुई. मृतका रूपा अपनी बड़ी बहन हेमलता के साथ मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने आयी. दवाई लेकर वो घर लौट ही रही थी कि इतने में सिरफिरा आशिक और एकतरफा प्यार करने वाला चन्द्रशेखर मोटरसाइकिल से अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंच गया.
Valentine Week में प्रॉमिस डे के दिन चन्द्रशेखर ने रूपा को जबरन पकड़ लिया और दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई. इसके बाद चन्द्रशेखर ने देशी कट्टा निकाल कर रूपा की कनपटी में टिका कर फायर कर दिया.
कनपटी में गोली लगते ही रूपा की घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया. दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी चंद्रशेखर ने सरेंडर कर दिया है जबकि उसके दो साथी भरत व गोपाल की तलाश जारी है.
पुलिस का घटना के बारे में कहा था कि प्रथम दृष्टया में ये एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. आरोपी और मृतका दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. लड़की ने आरोपी से बात करने से इनकार कर दिया था. इससे क्षुब्ध हो कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
