दिल्ली के द्वारका में सरेआम गोली मारकर वकील की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी वारदात

Delhi News: दिल्ली में एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना द्वारका साउथ इलाके में हुई.

दिल्ली के द्वारका में सरेआम गोली मारकर वकील की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी वारदात

दिल्ली के द्वारका में सरेआम गोली मारकर वकील की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी वारदात

01 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 1 2023 9:37 PM)

follow google news

Delhi News: दिल्ली में एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना द्वारका साउथ इलाके में हुई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मृतक वकील की पहचान वीरेंद्र के नाम से की है. अभी तक की जांच के अनुसार यह सब आपसी रंजिश का नतीजा लगता है. हालांकि, पुलिस सभी पक्षों की जांच कर रही है.

वीरेंद्र 

जाँच करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात शाम चार बजे के आसपास हुई. जांच से पता चला कि आरोपी बाइक से आए थे और वीरेंद्र फायरिंग के समय अपनी कार में थे. आरोपी ने वीरेंद्र पर कई राउंड फायरिंग की.

पुलिस टीम इस मामले को हल करने के लिए उस स्थान और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जिससे वे आरोपियों की पहचान कर सकें. साथ ही पुलिस मामले से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है, लेकिन इसके पीछे हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले की जाँच अभी भी जारी है और पुलिस मृतक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp