Crime News: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस को शादीशुदा महिला के कत्ल के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 साल पहले हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. मृतक महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कत्ल को इतनी बारीकी से अंजाम दिया गया था कि 2 साल तक पुलिस जांच ही करती रही.
Crime News: पत्नी ने पति को अफेयर रखने से किया मना तो दी दर्दनाक मौत, 16 लाख का बीमा कराया फिर हत्या की
Crime News: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस को शादीशुदा महिला के कत्ल के मामले में बड़ी सफलता मिली है.
ADVERTISEMENT

Crime News
20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
इस खूनी खेल ने पूरे इलाके को दहला कर रखा दिया था. वक्त बीतता गया और अवैध संबंध की एंट्री ने कत्ल के सारे राज खोल दिए. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुराने पेंडिंग मामलों के निराकरण के आदेश दिए थे. इसी क्रम में 2 वर्ष पहले हुए संतोषी यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति परमानंद यादव को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस जांच में बात सामने आई कि मृतका के पति परमानंद यादव का गांव की ही एक अन्य महिला के साथ लंबे समय प्रेम संबंध था. इसकी जानकारी मृतका को होने पर वह आए दिन पति को इस संबंध में मना करती थी. इसकी वजह से पत्नी और पति के बीच आए दिन झगड़े होते थे. रोज होने वाले विवाद से परेशान होकर आरोपी ने पत्नी की हत्या करने की सोची.
आरोपी ने घटना के 20 दिन पहले ही अपनी पत्नी के नाम से 16 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी कराया था. ताकि उसकी मौत के बाद 16 लाख उसे मिल जाएंगे. इस तरह की प्लानिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT
