Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद पुलिस ने अकील हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. अकील की गला दबाकर हत्या की गई थी. उनका शव कब्रिस्तान में मिला था. हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली सामने आई है.
Crime News: नशे का इंजेक्शन नहीं देने पर दोस्त की हत्या, क़ब्रिस्तान में ऐसे किया दोस्त का कत्ल
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद पुलिस ने अकील हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Crime News
20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
दरअसल, 30 जनवरी को गाजियाबाद पुलिस को ईदगाह कब्रिस्तान में एक युवक की लाश मिली थी. पसोंदा के इसी कब्रिस्तान में मिले शव की शिनाख्त अकील के रूप में हुई. मेहरबान का 24 वर्षीय पुत्र अकील टीला मोड़ इलाके का रहने वाला था.
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जहां पता चला कि अकील की गला दबाकर हत्या की गई है. अब हत्यारे की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई थी.
पुलिस टीम ने घटना स्थल यानी कब्रिस्तान की ओर जाने वाले रास्तों और घटनास्थल के आसपास के लोगों के सीसीटीवी फुटेज के बारे में पूछताछ की. मुखबिरों को लगाया गया था. इस इलाके के टावरों से मिले नंबर सर्विलांस और कॉल डेटा से लिए गए थे. तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि अकील अपने दोस्त मोहसिन के साथ कब्रिस्तान आया था. रात को मोहसिन को कब्रिस्तान से अकेले निकलते हुए देखा गया, अगली सुबह अकील की लाश मिली.
पुलिस ने शक के आधार पर मोहसिन को कोयल एन्क्लेव से हिरासत में ले लिया. शुरुआत में मोहसिन पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने से पहले ही वह टूट गया. पुलिस के सामने मोहसिन ने अकील के मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा किया. मोहसिन ने बताया कि वो और आकिल रोजाना नशा करते हैं. 29 जनवरी को वे दोनों दिल्ली से नशे के 2 इंजेक्शन लौट रहे थे.
ADVERTISEMENT
