Bihar News: बिहार (Bihar) के भोपुर (Bhojpur) से एक चौकने वाली वारदात सामने आई है. सगे भाई ने अपने ही बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर चाकू से वार कर दिया. बात बस इतनी थी कि भाभी अपने देवर से बात नहीं कर रही थी, जिससे वह काफी नाराज था. नाराजगी ऐसी की उसने भाई पर ही जानलेवा हमला कर दिया.
भाभी ने देवर को किया इग्नोर, गुस्से में बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोदा
Bihar News: बिहार (Bihar) के भोपुर (Bhojpur) से एक चौकने वाली वारदात सामने आई है. सगे भाई ने अपने ही बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर चाकू से वार कर दिया.
ADVERTISEMENT

बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला
05 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 5 2023 5:53 PM)
खबरों की मानें तो जब मंगलवार को वह घर आया तो भाभी ने उसे इग्नोर कर दिया और बात नहीं की. इससे गुस्सा होकर उसने अपने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट और हाथ पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. फिलहाल बड़े भाई की हालत गंभीर है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की है. इस वारदात में बड़ा भाई पूरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद उसकी पत्नी और दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां बड़े भाई का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाई अलग रहते थे. छोटे भाई की उम्र 27 साल बताई जा रही है, वहीं उसका नाम दीपक साव है. दीपक घर खर्च में किसी प्रकार से कोई मदद नहीं करता था. जिससे बड़े भाई और छोटे भाई में अनबन चल रही थी
मंगलवार को जब वह घर पहुंचा तो भाभी ने उससे बात नहीं की और किचन में काम करने लगी. जिससे नाराज होकर दीपक चाकू लेकर भाभी को मारने के लिए दौड़ा, जिसे बड़े 29 वर्षीय बड़े भाई मनोज साव ने देख लिया. अपनी पत्नी का बचाव करने के लिए मनोज बीच में आ गया और इस दौरान वह जख्मी हो गया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. वहीं, मनोज का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.
ADVERTISEMENT
